खरगोन | Oct 18, 2018
कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने बुधवार को किसानों से संबंधी विभागों की बैठक की। उन्होंने कपास की आवक से संबंधी डाटा रखने और अन्य स्थानों पर परिवहन होने वाली उपज की जानकारी रखने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि जिले की सीमाओं पर नाके बनाए गए है, इसलिए संबंधित मंडी द्वारा अनुज्ञा पत्र आवश्यक रूप से दिए जाए, जिससे सीमा पार होने में किसानों को आसानी हो। 20 अक्टूबर से मक्का और सोयाबीन का खरीदी शुरू हो जाएगी। बैठक में जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी एके कुजूर, सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रबंध संचालक मुकेश बार्चे, कृषि उप संचालक एमएल चौहान, उद्यानिकी विभाग के उप संचालक केके गिरवाल आदि थे।