मुरैना | Oct 13, 2018
खरीफ फसल की खरीद हेतु जिले में इस वर्ष 32 खरीद केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इस संबंध में कलेक्टर भरत यादव की अध्यक्षता में 3 अक्टूबर को उपार्जन निगरानी समिति की बैठक रखी गई थी। बैठक में 32 खरीद केंद्र खोलने के लिए सहमति दी गई। अंबाह विकासखंड का खरीद केंद्र कृषि मंडी अंबाह, दिमनी, खड़ियाहार, पोरसा ब्लॉक में पोरसा मंडी, कौंथरखुर्द, नगरा पोरसा, सेंथरा अहीर, मुरैना ब्लॉक में कृषि उपज मंडी मुरैना, बड़ागांव नावली, पढ़ावली, जींगनी, जैतपुर, बिचौला, कृषि उपज मंडी मुरैना के अंर्तगत प्रारंभिक सहकारी समिति मृगपुरा में खुलेगा। वहीं जौरा ब्लॉक के अंर्तगत जौरा मंडी, छैरा, देवगढ़, खांड़ौली, सुजानगढ़ी, कृषि मंडी जौरा सहित कई अन्य जगह केंद्र बनाए गए हैं।