महिदपुर रोड Oct 31, 2018
शनिवार को बैंक एवं रविवार को मंडी का साप्ताहिक अवकाश होने से सोमवार व मंगलवार से खरीदी कार्य शुरू हुआ। रविवार रात और सोमवार को बड़ी संख्या में किसान सोयाबीन उपमंडी में विक्रय के लिए लेकर आए। उप मंडी प्रभारी प्रकाश पवार के अनुसार सोमवार को ट्रैक्टर-ट्राॅली से 9520 क्विंटल सोयाबीन की नीलामी बिक्री का कार्य सोमवार व मंगलवार को किया गया। शासन के आदेश अनुसार प्रत्येक किसान को सोयाबीन खरीदने वाला व्यापारी 10 हजार नकद भुगतान करता है। शेष राशि आरटीजीएस के माध्यम से 5 दिन में क्रेता फर्म द्वारा संबंधित किसान को दिए जाने के निर्देश मंडी प्रशासन द्वारा पूर्व में ही दिए जा चुके हैं। मंडी प्रभारी पवार ने बताया यदि कोई फर्म व्यापारी निर्धारित समयावधि में किसानों से खरीदी गई सोयाबीन का भुगतान करने में नाकाम रहता है, तो संबंधित फर्म व्यापारी से अतिरिक्त चार्ज जुर्माने के रूप में सोयाबीन विक्रेता को भुगतान करने का नियम है।