जौरा | Nov 10, 2018
वार्ड नंबर नौ स्थित कृषि उपज मंडी में गंदगी का साम्राज्य व्याप्त रहने से स्थानीय लोग सहित एक सैंकड़ा दुकानदार परेशान है। इस संबंध में स्थानीय निवासियों ने कई बार नगर पालिका अधिकारी सहित एसडीएम बाकना से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर पालिका के सफाई कर्मचारी वार्डों में सफाई कार्य के उपरांत एकत्रित कचरा कृषि उपज मंडी परिसर में जमा कर रहे हैं। जबकि कचरा एकत्रित करने के लिए टचिंग ग्राउंड का उपयोग नहींं किया जा रहा। कृषि उपज मंडी में मोहल्लों का कचरा जमा होने से स्थानीय दुकानदार सहित वहां रहने वाले लोग न केवल गंदगी व दुर्गंध से परेशान हैं, बल्कि उन्हें बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है। यह स्थित उस समय तब और विकराल हो जाती है जब वहां मृत मवेशी को फैंक दिया जाता है।