महिदपुर रोड | Nov 25, 2018
नगर की सोसायटी सहित सगवाली तथा कोयल सोसायटियों में यूरिया खाद का वितरण प्रति खातेदार दो-दो बोरी के मान से शनिवार सुबह किया गया। जैसे ही क्षेत्र के किसानों को रसायनिक खाद यूरिया के वितरण की सूचना मिली सोसायटी के कार्यालय पर किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह 10.30 से 12 बजे के मध्य यूरिया खाद का वितरण पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर किया गया। सोसायटी प्रबंधक बनेसिंह चौहान ने बताया आसपास की अन्य 360 सोसायटियों में भी रसायनिक खाद यूरिया उपलब्ध हो चुका है। किसान बिना किसी चिंता के अपना आधार कार्ड अपनी पावती लेकर आए। सोसायटी के माध्यम से खाद प्राप्त कर अपने खेतों में यूरिया खाद का छिड़काव करें।