नरवर | Oct 04, 2018
बुधवार दोपहर बाद गांव में तेज बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई। सोयाबीन फसल पककर तैयार है। कई खेतों में फसल कट रही है तो कई जगह कटकर खेतों में पड़ी है। पकी फसल पर पानी गिरने से सोयाबीन की क्वॉलिटी प्रभावित होती है। किसानों ने कहा पीला मोजक से सोयाबीन में पच्चीस फीसदी नुकसान हो चुका है। अब बारिश हुई तो किसान बर्बाद हो जाएंगे।
संबल योजना के श्रमिक कार्ड व आवासीय पट्टे दिए
उज्जैन | गांधी जयंती पर उज्जैन दक्षिण विधानसभा के युवा नेता प्रदेश सदस्य भाजपा ओबीसी मोर्चा, सरपंच चंदूखेड़ी राजेश आंजना ने ग्राम पंचायत चंदूखेड़ी व जलालखेड़ी में संबल योजना के श्रमिक कार्ड व आवासीय पट्टे वितरण किए।