12 Feb 2019
उज्जैन
रबी विपणन वर्ष 2019 में समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए किसानों का पंजीयन 21 जनवरी से शुरू हो गया है। यह काम 23 फरवरी तक किया जाएगा। यह काम सुबह 9 से शाम 7 बजे तक किया जाएगा। इसके लिए जिले में 73 पंजीयन केंद्र बनाए हैं। इन केंद्रों पर अब तक 22 हजार 314 किसानों ने पंजीयन कराया है। जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारू ने बताया सभी किसानों को नए पंजीयन कराना होंगे।
यहां होगा केंद्र संचालन
जिले में नरेड़ीपाता, कड़ोदिया, जहांगीरपुर, ढाबलाहर्दू, टुकराल जवासिया कुमार में पंजीयन स्थान कायथा, चितावद (पंजीयन स्थान हिरडी), पिपल्याडाबी (पंजीयन स्थान आलोट जागीर), इन सात केंद्रों की अनुमति खाद्य विभाग ने दी है।
पंजीयन के लिए यह दस्तावेज लेकर आएं किसान
पंजीयन में किसान स्वयं के आधार नंबर, समग्र आईडी, स्वयं का मोबाइल नंबर, राष्ट्रीयकृत बैंक या शेड्यूल बैंक का स्वयं का एकल खाता (संयुक्त खाता मान्य नहीं), बैंक ब्रांच का नाम, आईएफएससी कोड और बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, भूमि खाता खसरा, ऋण पुस्तिका, वनाधिकार पट्टे के दस्तावेजों की फोटो कॉपी या बटाई अनुबंध की प्रति पंजीयन फार्म के साथ देना जरूरी है। पंजीयन के बाद किसान को पंजीयन की रसीद केंद्रों से उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें किसान अपना नाम, बैंक खाता, रकबा का परीक्षण कर सकते हैं। गलती होने पर पंजीयन केंद्र पर उसी समय संशोधन कराया जा सकता है।