श्योपुर | Sep 26, 2018
चंबल मुख्य दाहिनी नहर में पानी छोड़ने को लेकर मप्र के अफसरों की कोटा में राजस्थान के अफसरों के साथ बुधवार को बैठक होगी। जिससे की किसानों को रबी सीजन में चंबल नहर से सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सके। किस-किस तारीख में कोटा बैराज से पानी छोड़ा जाएगा, यह भी बैठक में तय होगा।
चंबल नहर में पानी छोड़ने को लेकर राजस्थान के कोटा में मप्र-राजस्थान के अफसरों के बीच में बैठक होगी। जिसमें श्योपुर, भिंड, मुरैना के लिए 3900 क्यूसेक पानी छोड़ने पर चर्चा होगी। जिसमें नहर में कब-कब कोटा बैराज से कितनी मात्रा में पानी छोड़ा जाएगा, इसे लेकर तारीखें व पानी की मात्रा तय की जाएगी। जिससे की जलसंसाधन विभाग को आसानी हो सके। चंबल नहर से जिले की 1.50 लाख हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी। जिसमें किसान गेहूं, सरसों, चना, मैथी की फसलें की जाएगी। 35 गांवों की नहर के लिए जलसंसाधन मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन टेंडर बुलाए गए थे, जिसमें मूंडला से नागदा तक नहर के काम के लिए जारी टेंडर को मंगलवार को क्लोज यानी बंद कर दिया गया। सरकार की ओर से ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।