रायसेन| Oct 29, 2018
पुरामुंगावली गांव में केवट समाज के लोगों द्वारा सिंघाड़े की खेती करने के लिए तालाब दस साल के लीज पर लिया है, लेकिन इस तालाब से किसानों ने सिंचाई के लिए पानी खींच लिया है, जिससे सिंघाड़े की फसल पानी की अभाव में नष्ट हो गई है। ऐसी स्थिति में तालाब में सिंघाड़े की फसल लगाने वाले केवट समाज के लोगों ने थाने में शिकायत की गई है। साथ ही तालाब खाली करने वाले किसानों पर कार्रवाई करने की मांग एसडीएम से की है।