छापीहेड़ा | Nov 05, 2018
सोमवार से पांच दिवसीय दीपावली उत्सव शुरू हो जाएगा। इसके चलते कृषि उपज मंडी में भी अवकाश रहेगा। इस दौरान मंडी लगातार 8 दिन बंद रहेगी। 20 अक्टूबर से प्रारंभ हुई भावांतर योजना में किसान अपनी उपज लेकर पहुंच रहे थे।
योजना शुरू होने से मंडी में आवक भी अच्र्छी हो रही है। लेकिन अब एक सात 8 दिन बंडी बंद होने से किसानों ने चिंता व्यक्त की है। प्रति रविवार को मंडी का अवकाश रहता है। वहीं सोमवार से शनिवार तक दीपावली पर्व का अवकाश रखा गया है। फिर रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार से मंडी खुलेगी। किसानों ने बताया कि इस समय किसानों को रुपयों की जरूरत है। क्योंकि रबी सीजन की बुवाई कार्य तेजी चल रहा है। जिसमें खाद, बीज के लिए रुपए चाहिए। इसकी पूर्ति के लिए किसान उपज मंडी में बेचकर व्यवस्थाएं जुटा रहा है। ऐसे वक्त में आठ दिन मंडी बंद होने रहने से उन्हें परेशानी उठाना पड़ेगी।