कुरावर | Nov 05, 2018
मंडी में उपज की बेहतरीन अावक अाैर स्टाफ की लापरवाही से लाेग परेशान हैं। सड़काें पर ट्रैक्टर-ट्रालियाें से बार-बार जाम लगता है। मंडी के कर्मचारी ट्रैक्टर लेकर अाने वाले किसानाें काे व्यवस्थित नहीं करते हैं। इससे वे सड़काें के बीच कहीं भी ट्रैक्टराें काे खड़ा कर देते हैं। पुलिस भी इस मामले में कुछ नहीं कर रही है। सबसे ज्यादा परेशानियां स्कूल बसाें में बैठे बच्चाें, बीमार बुजुर्गाें काे अाती है।