रतलाम | Sep 28, 2018
बारिश से खेतों में खराब हुई सोयाबीन की सूचना किसान 29 सितंबर तक दे सकते हैं। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक जी. एस. मोहनिया ने बताया 22 एवं 23 सितंबर को बेमौसम बारिश से खेतों में कटी रखी सोयाबीन, उड़द फसल खराब होने की सूचना मिल रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रावधानों के मुताबिक इसकी सूचना 72 घंटे में बीमा कंपनी को देना होती है। लेकिन बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज नहीं हो पा रही थी। इसकी जानकारी मिल रही थी। वहीं कुछ किसानों के आवेदन अभी प्राप्त होना बाकी है। शेष रहे किसान 29 सितंबर तक सूचना दे सकते हैं। किसान खेत का खसरा, सर्वे नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक खाता एवं केसीसी की जानकारी, जिस प्राथमिक सहकारी संस्था या राष्ट्रीयकृत बैंक से लोन लिया है अथवा बीमा कराया है वे सूचना दे सकते हैं।