रतलाम | Nov 23, 2018
मंडी में किसान अपनी उपज बेचने खुद आए। ड्राइवर को ना भेजे और ना ही उसके भरोसे रहे। ताकि माल सुरक्षित रहे और इधर-उधर भी ना हो। यह गुजारिश मंडी प्रशासन ने किसानों से की है। मंडी सचिव एम. एल. बारसे ने बताया कई किसान अपना माल ड्राइवर के साथ भेज देते हैं। ड्राइवर जल्द बाजी में इधर-उधर माल खाली कर जाते हैं। किसान मंडी प्रशासन को शिकायत करते हैं कि हमारा माल चोरी हो गया। जो किसान एक दो बोरी या कम माल लाते हैं उनके साथ ज्यादा समस्या आती है।
अब 30 को खुलेंगी मंडियां मतदान के पहले गुरुवार को दोनों मंडियों में उपज की आखिरी खरीदी हुई। शुक्रवार से मंडी में एक सप्ताह तक नीलामी की छुट्टी रहेगी। अब मंडियों में नीलामी फिर से 30 नवंबर से शुरू होगी। मंडी सचिव एम. एल. बारसे ने बताया चुनाव और छुट्टियों के कारण मंडी में नीलामी नहीं होगी। अब अगले शुक्रवार से फिर मंडी में खरीदी शुरू होगी। किसान अब 30 नवंबर को माल लेकर आए।