रतलाम Oct 26, 2018
भावांतर योजना शुरू होने के साथ ही अनाज मंडी में सोयाबीन की बंपर आवक शुरू हो गई है। गुरुवार को सोयाबीन की 500 ट्राली की आवक रही। शाम तक 200 ट्राली नीलामी से बच गई। शुक्रवार को इसकी नीलामी की जाएगी। वहीं गुरुवार शाम को फिर आवक शुरू हो गई। इनकी नीलामी शुक्रवार को होगी। शनिवार को बैंकों की छुट्टी और फिर रविवार होने से दो दिन तक लगातार मंडी बंद रहेगी। ऐसे में जिन किसानों को सोयाबीन बेचना है वे सोमवार को अपनी उपज लेकर मंडी पहुंचे तो अच्छा रहेगा। क्योंकि यदि शुक्रवार को पहुंचे और नीलामी नहीं हो पाई तो उन्हें परेशान होना पड़ेगा और उन्हें उपज बेचने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।