रतलाम | Nov 17, 2018
विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पार्टी को सरकारी हेलीपेड पर हेलीकॉप्टर उतारने का शुल्क देना होगा और खेत में उतारते हैं तो किसान की एनओसी लगेगी। टैंट, मंच कुर्सी माइक के साथ वाहनों की अनुमति भी अलग लेना होगी। बिना अनुमति कोई भी गतिविधि की तो संबंधित प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई होगी। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी के तीन हेलीपेड बने हैं। जहां वीआईपी का हेलीकॉप्टर उतारा जाता है पीडब्ल्यूडी को इसका शुल्क चुकाना होगा। किसी मैदान या खेत में हेलीपेड का निर्माण होना है तो संबंधित किसान से एनओसी लेना होगी तभी निर्माण हो पाएगा।