सागर | Sep 28, 2018
जिला पंचायत कृषि स्थायी समिति की बैठक अध्यक्ष अनीता जैन की मौजूदगी में हुई। इसमें निर्णय लिया गया है कि भावांतर भुगतान योजना के शेष रह गए किसानों के खाते में जल्द ही राशि पहुंचाई जाएगी । बैठक में ये बात सामने आई कि किसानों के खाते में राशि कृषि विभाग के बजाय बैंक के माध्यम से डलनी थी। लेकिन तकनीकी समस्या के चलते राशि नहीं पहुंच सकी। वहीं खरीफ और रवि फसल का बीमा क्लेम नहीं आने से अध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त की। उद्यानिकी विभाग को निर्देश दिए गए कि अधिक से अधिक फलदार वृक्षों का ही रोपण हो। पशुपालन विभाग की बैठक में किसानों को विद्यासागर गौ-संवर्धन योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए । वहीं रबी सीजन में किसानों को समय पर खाद बीज उपलब्ध कराने ,अनुदान पर बीज देने पर चर्चा हुई। बैठक में अरविंद तोमर, कल्लोबाई, रेखा सिंह, अमर सिंह उपस्थित थे।