सीहोर| Oct 23, 2018
समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द की खरीदी 20 अक्टूबर से 19 जनवरी तक तथा धान की खरीदी
15 नवंबर से 15 जनवरी तक की जाएगी। इस दौरान पर्यवेक्षक एवं गुणवत्ता पर निर्णय लेने के लिए अनुविभागीय स्तर पर समिति का गठन किया गया है।
गठित समिति में अध्यक्ष अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सदस्य क्षेत्रीय तहसीलदार, नायब तहसीलदार, उपपंजीयक, सहकारिता के द्वारा वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, नागरिक आपूर्ति निगम के क्षेत्रीय प्रभारी अधिकारी, शाखा प्रबंधक डब्ल्यू एलसी, सहायक कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, विपणन संघ स्थानीय प्रतिनिधि शामिल हैं।
उक्त समिति किसान पंजीयन, सत्यापन, खरीदी केंद्रों की स्थापना, परिवहनकर्ता के साथ समीक्षा, किसानों का त्वरित भुगतान, कोटवारों से मुनादी एवं खरीदी संबंधी समस्त व्यवस्थाएं व गुणवत्ता संबंधी पर्यवेक्षण एवं विवादों का अनुविभाग स्तर पर निराकरण करेगी तथा समय-समय पर बैठक आयोजित कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।