सीहोर Oct 20, 2018
तीन दिन मंडी बंद रहने के बाद शनिवार को मंडी खलेगी। इसमें दो दिन त्योहार के चलते व्यापारियों ने नीलामी नहीं की थी। वहीं शुक्रवार को दशहरा पर्व होने के कारण मंडी में शासकीय अवकाश रहा। शनिवार को मंडी खुलने के साथ ही भावांतर योजना के तहत खरीदी शुरु हो जाएगी। इससे अच्छी आवक की उम्मीद व्यापारियों को है।
एक माह पहले सोयाबीन की कटाई के बाद किसानों ने रबी सीजन की बोवनी के लिए मंडी में अपनी उपज लाना शुरु कर दी थी। मंडी में बड़ी मात्रा में किसानों ने सोयाबीन की उपज बेच दी है। हालांकि मंडी में रिकार्ड आवक अभी तक नहीं हो सकी है।
किसानों ने प्रतिदिन औसतन करीब 6 हजार क्विंटल सोयाबीन मंडी में बेची है। भावांतर योजना के तहत खरीदी शुरु होने के बाद मंडी में व्यापारी अच्छी आवक की उम्मीद लगा रहे हैं।
भावांतर में खरीदी शुरु होने का कर रहे थे इंतजार: शनिवार से भावांतर योजना के तहत किसानों से उपज खरीदी जाएगी। भावांतर योजना का लाभ लेने के लिए जिलेभर में करीब 88 हजार किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। जिन्हें उक्त योजना का लाभ मिलेगा।