सीहोर Nov 12, 2018
मौसम के बदलाव को देखते हुए किसानों को मावठा गिरने की उम्मीद बनी है। क्योंकि क्षेत्र में अल्प वर्षा के चलते स्टाप डेम, तालाब, नदी आदि किसानों द्वारा पलेवा कार्य करने से सूखने की स्थिति में हैं। चन्नौठा के किसान धरम सिंह,घनश्यामपुरा के देवी सिंह व राजेंद्र सिंह ने बताया कि मावठा गिरता है तो किसानों को लाखों की बचत हो सकती है।
नमी से फसलों को फायदा