सीहोर | Nov 06, 2018
कृषि उपज मंडी में पिछले दिनों रिकार्ड तोड़ आवक करीब 22 हजार क्विंटल तक पहुंच गई थी। दीपावली पर्व के चलते अब मंडी में 11 नवंबर तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस दौरान छह दिन और मंडी बंद रहेगी। इसके बाद 12 नवंबर को शुभ मुहूर्त के साथ व्यापारी नीलामी शुरु करेंगे। 20 अक्टूबर से भावांतर योजना शुरु होने के बाद मंडी में अच्छी आवक होना शुरु हो गई थी। इसके चलते हर दिन औसतन 12 से 14 हजार क्विंटल आवक हुई। इसी बीच 25 अक्टूबर को 15 हजार क्विंटल उपज किसानों ने बेचकर इस साल का रिकार्ड बनाया था। इसके बाद 29 अक्टूबर को इसी साल के रिकार्ड को तोड़कर 20 हजार क्विंटल आवक रिकार्ड की गई। हालांकि बीते 15 दिनों में मंडी में अधिकतम सोयाबीन का रोड 3172 रुपए तक प्रति क्विंटल के हिसाब से रिकार्ड किया गया। छह दिन और अवकाश के बाद 12 नवंबर को जब मंडी खुलेगी तो शुभ मुहूर्त के साथ फिर से रिकार्ड आवक हो सकती है।
जिलेभर में करीब 52 फीसदी बोवनी का काम हो चुका है। ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के मंडी के सचिव हरीश राठौर ने बताया कि त्योहार के बाद जब मंडी खुलेगी तो व्यापारी शुभ मुहूर्त में उपज खरीदेंगे।