सीहोर Oct 26, 2018
गुरुवार को सीहोर मंडी में कुल आवक करीब 15 हजार क्विंटल रिकार्ड की गई। इसमें से करीब 12 हजार क्विंटल सोयाबीन किसानों ने बेची। इस दौरान व्यापारियों ने 2651 से 3081 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से सोयाबीन खरीदा। अधिकतम नीलामी के मान से समर्थन मूल्य 3399 से 318 रुपए प्रति क्विंटल कम सोयाबीन बिका। किसानों को 500 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से भावांतर की राशि दी जाएगी। इसके लिए डाटा पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा है।