शाजापुर Nov 13, 2018
किसानों को अभी गेहूं, चना, रायडा आदि फसलों के बोवनी के बाद फसलों में पानी के साथ यूरिया खाद डालने के लिए दीपावली तक, तो सही भाव में यूरिया खाद मिला। अब जैसे-जैसे समय बढ़ रहा है यूरिया की कमी के कारण एक बोरी पर 30 से 40 रुपए तक कीमत बढ़ गई है। सोमवार को किसान रतनलाल, रामलाल, मोहन सिंह आदि ने बताया बड़े दाने की यूरिया की थैली 290 रुपए में मिलती थी। अब वही 320 रु. में, तो बारीक दाने की बोरी 305 से 310 रु. तक मिलती थी, वो अब 350 रुपए में बाजार में मिल रही है। जब किसान सोसायटियों में यूरिया लेने जाते हैं, तो पहले माल खत्म हो जाता है या आने वाला है, ऐसी स्थितियां बनती है। इसके चलते किसानों को खाद की कमी पर आर्थिक मार पड़ रही है।