शाजापुर Nov 23, 2019
इस वर्ष इन तीन महीनों में टैक्स में आधा प्रतिशत कम होने और आवक घटने के बाद भी मंडी टैक्स 20 नवंबर तक 42 लाख 15 हजार 949 रुपए है। इस साल बीते 3 महिनों में 96 हजार 749 क्विटंल सोयाबीन कम आवक हुई। इसका औसत भाव 3500 रुपए क्विटंल के हिसाब से औसतन 33 करोड़ के कारोबार का नुकसान हुआ है। अगर मंडी में इतना सोयाबीन नीलाम होता तो उसको मंडी टैक्स के रूप में 35 लाख रुपए फायदा होता। अभी इसी महीने में 10 दिन और बचे हैं। जो पिछले साल सितंबर, अक्टूबर, नवंबर माह की तुलना में इस बार के 3 महिनों में मंडी को टैक्स से ज्यादा आय होगी। मतलब साफ है कि मंडी में टैक्स के रूप में नुकसान नहीं होगा, क्योंकि किसानों को उनकी उपज का भाव अधिक मिल रहा हैं, लेकिन आवक बहुत कम हैं। जिससे बाजार में महंगाई रहेगी।
सोयाबीन की आवक की कमी का बाजार और मंडी में पड़ रहा असर
तीन माह की तुलना का अंतर
माह 2018 2019 अंतर
सितंबर 9533 4730 4803
अक्टूबर 84566 36396 48170
नवंबर 82034 39061 42973
इधर, पुराने प्याज का स्टॉक खत्म होने से मंडी में पसरा सन्नाटा
शाजापुर | पुरानी प्याज फसल का स्टॉक खत्म होने के बाद इस साल नए प्याज की आवक भी नहीं हो रही है। नासिक में भी प्याज फसल को बारिश ने खराब कर दिया। ऐसे में अब मंडी में प्याज की आवक न के बराबर है। सब्जी मंडी के जगदीश गवली ने बताया कि शुक्रवार को सब मिलाकर 500 कट्टे प्याज की आवक हुई थी, जो 2 से 6 हजार के दाम पर बिके हैं। दोपहर तक तो मंडी में सन्नाटा हो गया।