श्योपुर | Oct 04, 2018
जिले में अनाज की समर्थन मूल्य पर खरीदी 20 अक्टूबर से शुरू होगी। खरीदी का कार्य 19 जनवरी, 2019 तक चलेगा। इस संबंध में किसान-कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं। उड़द की 5,600 रुपये, मूंग की 6,975 रुपये, मूंगफली की 4,890 रुपये, तिल की 5,675 रुपये और रामतिल की 5,877 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की जायेगी। सोयाबीन की 3,399 रुपये और मक्का की 1,700 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की जायेगी। तुअर का उपार्जन एक मार्च, 2019 से 30 जून, 2019 तक किया जायेगा। किसानों से 5,150 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर कपास की खरीदी की जायेगी।
आज मनाई जाएगी समाजसेवी ओमप्रकाश मीणा की प्रथम पुुण्यतिथि
भास्कर संवाददाता | श्योपुर
समाजसेवी, मीणा समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस स्व. ओमप्रकाश मीणा सौंठवा की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर म.प्र.मीणा समाज सेवा संगठन द्वारा आज 4 अक्टूबर को रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। संगठन के जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से मीणा छात्रावास पर आयोजित किया जाएगा।