श्योपुर | Sep 26, 2018
भारी बारिश से हुए फसलों में नुकसान को लेकर अब तक प्रशासन की ओर से पटवारियों से सर्वे नहीं कराया जा रहा है, जिसे लेकर चार गांवों के किसानों ने कलेक्टोरेट का घेराव कर दिया, जबकि मुख्यमंत्री के नाम एडीएम राजेन्द्र राय को ज्ञापन सौंपकर सर्वे कराने की मांग की, ताकि उन्हें समय पर मुआवजा मिल सके।
गौरतलब है कि 7 सितंबर को भारी बारिश के चलते किसानों के खेतों में पानी भर गया, जिससे किसानों की सोयाबीन, उड़द, तिल्ली व ज्वार-बाजारा की फसलें बर्बाद हो गई। इन फसलों में 70-80 फीसदी तक नुकसान हुआ। जिसे लेकर कृषि विभाग ने तो सर्वे कर लिया, लेकिन प्रशासन ने पटवारियों से मुआवजे के लिए सर्वे की शुरुआत नहीं कराई। जबकि मामले में सर्वे के आदेश तक नहीं दिए। जिससे किसानों में गुस्सा है और वह लगातार प्रशासन से सर्वे की मांग कर रहे है। जिसे लेकर कलेक्टोरेट पर प्रदर्शन करते हुए किसानों ने ज्ञापन सौंपा। किसानों को सर्वे की जल्दी इसलिए भी है कि, क्योंकि उन्हें फसलें उजाड़ने के बाद वह खेत को रबी सीजन के लिए तैयार कर सके।