श्योपुर| Nov 16, 2018
गेहूं के भुगतान को लेकर किसानों ने गुरुवार को राष्ट्रीय किसान संगठन के बैनरतले कलेक्टोरेट पर पहुंचे। जहां उन्होंने भुगतान कराने की मांग की, जबकि 13 मांगें प्रशासन के सामने संगठन ने रखी। जिन्हें पूरा करने के लिए पीएम व राज्यपाल के नाम एसडीएम प्रेम सिंह को ज्ञापन सौंपा।
किसानों ने कहा कि गेहूं खरीदी का भुगतान कई किसानों को अब तक नहीं मिला है, जिससे वह न तो कर्ज पटा पा रहे है और न ही घर चला पा रहे है। उनकी स्थिति दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है। लंबें समय से किसान गेहूं के भुगतान की मांग कर रहे है, पर प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नहीं है। इसके अलावा किसानों ने राष्ट्रीय किसान संगठन के माध्यम से प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। जिसमें गेहूं भुगतान सहित 13 मांगें रखी।
पीएम व राज्यपाल के नाम सौंपे ज्ञापन में किसानों ने सिंचाई के लिए नि:शुल्क बिजली, गांवों में पट्टे, जमीनों पर मालिकाना हक, फसल मूल्य के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, 24 घंटे बिजली देने की मांग की।