श्योपुर| Nov 02, 2018
श्योपुर| समर्थन मूल्य पर 1 नवंबर से उड़द की खरीदी शुरू की जानी थी, लेकिन खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने इसे लेकर पूर्व में कोई तैयारी ही नहीं की। नतीजा गुरुवार से खरीदी ही नहीं हो सकी, जबकि अफसर खरीदी को लेकर दिनभर सोसायटी प्रबंधकों के साथ मिलकर बैठक करते रहे। समर्थन मूल्य पर 10 खरीदी केन्द्रों द्वारा मंडी सहित अन्य सोसायटियों पर खरीदी की जानी थी, जिसमें इसका भाव करीब 4400 रुपए तय किया था। वर्तमान में मंडी उड़द का भाव 2200 रुपए से लेकर 4 हजार तक चल रहा है। यानी किसानों को मंडी में उड़द की फसल बेचने पर 400 रुपए से लेकर 1800 रुपए तक का नुकसान उठाना पड़ रहा है। खरीदी को लेकर खाद्य विभाग की ओर से कोई तैयार नहीं की गई, जबकि अफसर दिनभर सोसायटी प्रबंधकों के साथ खरीदी के लिए दिनभर बैठक करते रहे, पर यह नहीं बता सके कि खरीदी कब से शुरु कर पाएंगे।