श्योपुर Nov 20, 2018
गेहूं की तैयारी कराने के लिए जलसंसाधन विभाग द्वारा नहरों में छोड़ा गया पानी, अब धीरे-धीरे कर टेलएंड तक पहुंचने लगा है। इसके साथ ही किसान गेहूं के लिए पलेवा कर सकेंगे। फिलहाल खेतों में फसल कटने के बाद उनमें रह गए फसलों के डूंडों की सफाई किसानों द्वारा की जा रही है।
गौरतलब है कि नहर में छोड़ा गया पानी शुरुआत में तो चला लेकिन, विभाग ने पानी भिंड-मुरैना तक पहुंचाने के लिए इसी बीच में रोक दिया। जिसके बाद एक बार फिर से पानी छोड़ने की शुरुआत कर दी है। विभाग ने सभी माइनर शाखाओं में एक बार फिर से सिंचाई के लिए पानी छोड़ दिया है, जिससे कि किसान खेतों में पलेवा करने के साथ रबी सीजन के साथ सिंचाई कर सके। वर्तमान में नहर में करीब 3200 क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है, जिसे धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है। इसके साथ ही माइनर शाखाओं के गेटों को ऊंचा किया जा रहा है ताकि, अधिक से अधिक मात्रा में और तेजी के साथ पानी आगे बढ़ सके। ऐसे में किसानों को टेल एंड तक अब पानी पहुंचने लगा है।