श्योपुर Nov 28, 2018
किसानों को आमदनी बढ़ाने के लिए फल व सब्जी की खेती करनी चाहिए। रबी सीजन में सब्जी की पैदावार करके किसान अच्छा मुनाफा ले सकते हैं। यह बात कृषि विशेषज्ञों के दल ने मैवाड़ा, बहरावदा, कोटरा व शंकरपुर में किसानों से संवाद करते हुए कही। एसडीओ एसके शर्मा ने बताया कि रबी सीजन में जिलेभर में 2 हजार हेक्टेयर में फल और सब्जियों की पैदावार का लक्ष्य लेकर किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। परंपरागत खेती के बजाए क्षेत्र के किसान अपने खेतों में प्याज ,टमाटर, मिर्च,बैंगन व कद्दू की पैदावार फल और फूलों की खेती करके अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं।
कराहल की जलवायु फल और सब्जियों की खेती के लिए अनुकूल है: श्योपुर, बड़ाैदा, अावदा, मालीपुरा, जानपुरा, मानपुर बड़ी तादाद में किसान सब्जी की खेती कर रहे हैं। कराहल क्षेत्र की जलवायु फल अाैर सब्जियों की खेती के लिए अनुकूल हाेने से किसानाें का रुझान बढ़ रहा है।