श्योपुर | Oct 25, 2018
राष्ट्रीय किसान संगठन की ग्राम समिति प्रेमसर की साधारण सभा की बैठक आज आयोजित हुई। बैठक के बाद संगठन ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
सौंपे गए ज्ञापन में समर्थन मूल्य पर बेचे गए गेहूं का भुगतान तत्काल कराने, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रेमसर में डॉक्टर के नियमित रूप से बैठने की व्यवस्था करने, पशु अस्पताल प्रेमसर में चिकित्सा अधिकारी के साथ मवेशियों के इलाज की समुचित व्यवस्था कराने, छोटे किसानों को 0 प्रतिशत ब्याज पर सहकारिता ऋण उपलब्ध कराने, गांवों में एटीएम लगाने, चना, सरसों की बुआई के लिए डीएपी यूरिया खाद की तत्काल व्यवस्था कराने, सिक्कों का बाजार में चलन बंद करने वाले दुकानदार, व्यापारियों पर कार्रवाई करने, अजापुरा, कूंडहवेली, किशोरपुरा, कनापुर, कठौदी, लूंड, भसूंदर में चने की फसल बोई जाने के लिए पानी का पलेवा होना है। इसके लिए आवदा बांध पानी छोड़कर पहले टेल पोर्सन तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों राकिसं के ग्राम समिति अध्यक्ष महावीर मीणा, मंत्री कमल किशोर मीणा आदि मौजूद रहे।