श्योपुर| Nov 16, 2018
किसानों के ट्यूबवेल पर अधिक भार यानी ओवरलोड सबमर्सिबल एवं मोटर अब नहीं चल पाएंगी। बिजली वितरण कंपनी जिले में कृषि कनेक्शनों की मोटरों का भार चैकिंग करने के लिए अभियान चलाएगा। कृषि कनेक्शनों के भार का जांच अभियान इस माह 20 नवंबर तक शुरू हो सकता है।रबी के सीजन में अपने तय मापदंड से काफी अधिक लोड की मोटर लगा लेते हैं। ऐसे में लोड बढऩे से ट्रांसफार्मर जल जाते हैं। हर साल बड़ी संख्या में कृषि कनेक्शनों के ट्रांसफार्मर जलने का यही कारण होता है। कंपनी ने अधिक भार की मोटर चलाने वाले किसानों पर सख्ती बरतने की योजना बनाई है।