सिरोंज| Oct 19, 2018
रबी फसल की बोवनी में जुटे किसानों को खाद का टोटा सहना पड़ रहा है। सोयाबीन और उड़द की कटाई के बाद अधिकांश किसान रबी की फसल की बोवनी की तैयारियों में जुट गए हैं। इसके लिए किसान सबसे पहले खाद की व्यवस्था कर रहे है लेकिन उन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रही है। दीपनाखेड़ा सोसायटी पर गुरुवार को अनेक किसानों को खाद वितरण किया गया।
बावजूद इसके कई किसानों को पर्याप्त खाद नहीं मिल सका। इस दौरान सोसायटी कार्यालय पर दिनभर किसानों की भीड़ लगी रही। किसान रवि रघुवंशी ने बताया कि दिनभर इंतजार के बाद खाद तो मिली लेकिन सिर्फ दो बोरी। सोसायटी प ्रबंधन को इतना खाद तो देना चाहिए जिससे की बोवनी का काम पूरा हो सके।