सिरोंज Oct 23, 2018
किसान शब्बीर खान ने बताया कि जब भी सरकार भावांतर योजना के तहत खरीदी शुरू करती है। संबंधित फसल के दाम अचानक घट जाते हैं। पिछले साल सोयाबीन और चने की खरीदी में भी ऐसा हुआ था। ये सब व्यापारियों की साजिश रहती है। वहीं मंडी में कमीशन एजेंट राजेश रघुवंशी ने बताया कि सोयाबीन के दाम घटने की वजह से प्लांट की मांग कमजोर होना है। प्लांट से ही कम दाम मिल रहे हैं।
किसानों को मिलेगा 500 रुपए प्रति क्विंटल