सोहागपुर|Sep 28, 2018
सोमनाथ आदिवासी संगठन के बैनर तले संगठन प्रमुख राजकुमार रघुवंशी के नेतृत्व में आदिवासियों ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को रैली आयोजित की। आदिवासियों की प्रमुख मांग थी कि उनके खेत बिना पानी के ही हैं। यथाशीघ्र खेतों तक सिंचाई के लिए व्यवस्था प्रशासन सुनिश्चित करें। इस दौरान आदिवासियों ने जमकर नारेबाजी की। आजादी से लेकर सत्ता परिवर्तन तक के नारे लगाए। नारों के माध्यम से कहा गया जातिवाद व पूंजीवाद से आजादी चाहिए। रघुवंशी ने बताया प्रशासनिक अमले को रैली व ज्ञापन की सूचना पूर्व में दी गई थी। बावजूद इसके ज्ञापन लेने के लिए संबंधित अधिकारी व नहर विभाग के अधिकारी मौजूद नहीं है। इससे तय किया जा सके कि ग्रामीणों को सिंचाई के पानी की व्यवस्था में प्रशासन क्या भूमिका निभा सकता है। इस बात से नाराज आदिवासी ज्ञापन देने के पूर्व तहसील प्रांगण में बैठ गए। किसान संघ की नेता वर्षा पालीवाल ने भी आदिवासियों को समर्थन देते हुए अपनी बात रखी। ज्ञापन में कहा गया आजादी के बाद से अब तक ब्लॉक के 40 आदिवासी ग्राम सूखी खेती करने के लिए मजबूर है। कुछ माह पूर्व नवीन नहर बनाने का प्रस्ताव दिया गया था। इसकी स्वीकृति अब तक तक नहीं मिली है। आदिवासी किसानों के पास पट्टे नहीं है उन्हें तत्काल पट्टे दिए जाएं और जिन के पट्टे दिए जा चुके हैं उन्हें पक्का किया जाए। विस्थापित किए गए आदिवासी जिनके पास 10, 20, 30, 40 व 50 एकड़ जमीन थी उन्हें महज 1000000 पर यूनिट के हिसाब से राशि दी गई। इसलिए उन्हें भी उनकी जमीन का उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए।