सोनकच्छ Oct 26, 2018
नगर की कृषि उपज मंडी में गुरुवार को सोयाबीन की बंपर आवक रही। मंडी में क्षेत्र के किसानों के द्वारा सोयाबीन की फसल भावांतर योजना के अंतर्गत सोयाबीन की फसल बेचने लेकर आए। मंडी में करीब 15 हजार बोरी की आवक रही। जिसके कारण नगर में भारी यातायात रहा। भारी मात्रा में किसानों द्वारा अनाज मंडी में उपज लाने से अनाज व्यापारियों के चेहरों पर खुशी देखी गई। इसका कारण यह था कि, विगत कई दिनों से मंडी में उपज नहीं आने से व्यापारियों के चेहरे पर मायूसी देखने को मिल रही थी। सोनकच्छ नगर का व्यापार भी अनाज मंडी के भरोसे ही चलता है। दिवाली से पूर्व आयी आवक के मामले में व्यापारी संघ अध्यक्ष आशीष अकोतिया ने भास्कर को बताया कि आगामी 7 दिनों तक ऐसी आवक बने रहने की उम्मीद है क्योंकि क्षेत्र का अन्नदाता व्यापारियों से संतुष्ट होकर अपने घर को जा रहा है। देर रात तक नगर में ट्रैक्टरों की आवक-जावक चलती रही। व्यापारियों के गोदामों पर भी देर रात्रि तक तौल का कार्य चलता रहा।