सुसनेर | Sep 26, 2018
ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नष्ट हुई फसल का सर्वे कराने की मांग को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम मनीष जैन को सौंपा गया। ज्ञापन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया विधानसभा क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों की सोयाबीन फसल नष्ट हुई है। इस कारण किसानों को सामने संकट की स्थिति बन गई है। गत वर्ष हुए नुकसान का भी किसानों को फसल बीमा अभी तक नहीं मिला है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में गत वर्ष का फसल बीमा दिलवाने, इस वर्ष नष्ट हुई फसल का सर्वे करवाने की मांग के साथ ही स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाॅक्टरों की कमी को पूरा करने की मांग भी की गई है। प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि राणा विक्रमसिंह, इरशाद कुरैशी, अमरसिंह सिसौदिया, एलकारसिंह आदि मौजूद रहे।