तराना |Oct 23, 2018
कृषि उपज मंडी में सोयाबीन की बंपर आवक हुई। सुबह से ही किसान ट्रैक्टर आदि वाहनों से अपनी उपज मंडी लेकर पहुंचे। वहीं विगत दिनों के अवकाश के बाद सोमवार को सोयाबीन की 10 हजार बोरी की आवक हुई। सोयाबीन का अधिकतम 3111 रुपए तक बिका। डालर चने की 500 बोरी की आवक हुई।