तराना | Oct 21, 2018
कृषि मंडी में सोयाबीन की शनिवार को समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू हो गई। मंडी सचिव कुंवरसिंह अनारे ने बताया पहले दिन 38 पंजीकृत किसानों की उपज की नीलामी की गई है। समर्थन मूल्य पर 850 क्विंटल सोयाबीन की खरीदी हुई।
दमा रोग व कर्ण वेधन 24 को
उज्जैन | इंदिरानगर टेंपो चौराहे पर 24 अक्टूबर को इंदिरा नगर सहयोगी मित्र मंडल की ओर से दमा रोगियों की नि:शुल्क चिकित्सा की जाएगी। शिविर संयोजक डॉ. प्रकाश जोशी ने बताया रोगी को रातभर शिविर में रहकर रात्रि जागरण करना होगा।