टिमरनी । Sep 28, 2018
विकासखंड मुख्यालय में आत्मा परियोजना के अंतर्गत किसान मित्रों की बैठक का गुरुवार को हुई। जिसमें किसान मित्रों को बताया मृदा स्वास्थ्य कार्ड जिन किसानों के बन गए हैं, उन्हें अतिशीघ्र प्रदान करें। रबी सीजन में विभिन्न फसलों की तकनीकी जानकारी से अवगत कराया। उत्कृष्ट किसानों की सफलता की कहानी बनाने के निर्देश दिए।
इसके अलावा एजोला हाइड्रोजेल आदि के लिए कृषकों को नवीन तकनीकी की जानकारी दी। किसान मित्रों को मतदान जागरूकता अभियान के तहत प्रशिक्षण दिया। विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। इस बारे में विकासखंड तकनीकी प्रबंधक आत्मा डाॅ. श्रीचंद जाट ने किसान मित्रों को रबी फसलों के लिए विभिन्न नवीन तकनीकी के संबंध में बताया। इस दौरान शील बायोटेक से गोपाल शेखावत ने जैविक खेती के बारे में किसान मित्रों को जानकारी दी। इस दौरान कृषक विजय, जयप्रकाश, रामस्वरूप, दीपक, केवलराम, शशिकला, लक्ष्मीनारायण, बलराम, विजय कुमार, संतलाल, हरिओम, गोवर्धन, चंद्रगोपाल आदि उपस्थित रहे।