टिमरनी| Oct 22, 2018
कृषि उपज मंडी में भावांतर योजना के तहत खरीदी शुरू हो गई है। रविवार को खरीदी का दूसरा दिन था। मंडी में रविवार रात साढ़े नौ बजे तक मक्का व सोयाबीन की करीब 150 ट्रॉलिया बिकने आई। इस दौरान ट्रॉलियों के आने का सिलसिला जारी रहा। मंडी में रविवार को खरीदी नहीं होती है। सोमवार की खरीदी में शामिल होने के लिए किसान एक दिन पहले से ही मंडी पहुंचने लगे। समय पर शेड में ट्रॉलियां लगाकर किसान खरीदी में शामिल होते हैं, ताकि वह समय से घर पहुंच सकें।