टिमरनी Oct 25, 2018
किसानों को सब्सिडी पर 2600 रुपए (75 किलो) मिलने वाले चना बीज अब खत्म हो चुका है। किसानों को अब बाजार से दोगुना भाव में चना बीज लेना पड़ रहा है। बाजार में चना बीज 5500-6000 रुपए प्रति क्विंटल के दाम पर बिक रहा है। इसके लिए भी किसानों को परेशान होना पड़ रहा है। सब्सिडी पर मिलने वाले बीज के लिए 2600 रुपए देना पड़ रहा है। इसमें 75 किलो चना बीज के साथ दवा भी दी जा रही है। इसक अलावा 2300 रुपए की सब्सिडी सीधे किसान के खाते में आएगी।
एक हजार किसानों को बांटा बीज
कृषि विभाग ने जिले के किसानों को 75 किलो प्रति हेक्टेयर के मान से सब्सिडी वाला चना बीज बांटा है। हरदा, टिमरनी व खिरकिया में करीब 1 हजार किसानों को 7 हजार हेक्टेयर के प्रदर्शन के लिए बीज का वितरण किया है। विभाग ने पहले आओ, पहले पाआे के आधार पर बीज का वितरण किया है।