हरदा Oct 25, 2018
कलेक्टर एस. विश्वनाथन ने कृषि उपज मंडियों में खरीदी की व्यवस्था व मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। उन्होंने हरदा मंडी के लिए सहायक संचालक कृषि हरदा को अल्पना वर्मा को नोडल तथा ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी बीएल डुडवे को टिमरनी मंडी के लिए सहायक नोडल अधिकारी, सहायक संचालक कृषि सरिता कंगाली को नोडल तथा ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी जीके मालवीय को सहायक नोडल खिरकिया एवं सिराली मंडी के लिए उप परियोजना संचालक अखिलेश पटेल को नोडल तथा ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी आरके उइके एवं विजय अग्रवाल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
नियुक्त अधिकारी फ्लेट भावांतर में सोयाबीन एवं मक्का की मंडियों में खरीदी व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण व मॉनीटरिंग करेंगे। निरीक्षण के दौरान प्रवेश पर्ची, अनुबंध पत्रक, तौल पत्रक, भुगतान पत्रक एवं अन्य दस्तावेज का निरीक्षण करेंगे। अधिकारी ऑनलाइन पोर्टल पर इंट्री व मंडी में व्यापारियों द्वारा भुगतान की व्यवस्था की भी समीक्षा करेंगे।