उज्जैन | Oct 06, 2018
डॉलर चना शुक्रवार को कंटेनर में 6400 से घटकर 6100 से 6200 रुपए हो गया। 2-4 दिन पहले एक व्यापारी ने 9 कंटेनर के सौदे किए थे। डोमेस्टिक में मांग होने से व्यापार में तेजी लाने के लिए एकसाथ बड़े सौदे कर लिए गए। नया डॉलर चना दिसंबर माह के अंत तक आने की संभावना से स्टॉक वाले नए के सीजन में खर्चा ब्याज काटकर 500 रुपए क्विंटल का लाभ मानकर अब स्टॉक बेचने में जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं। करीब 8000 से 8500 रुपए के भाव मानकर ही 50 हजार बोरी स्टॉक में से 50 फीसदी तो नए के आने के पहले ही बिक जाएगा। करोड़ों रुपए का चना लाखों रुपए का नुकसान देकर पूंजी आधी करने लगा है। मंडी नीलामी में शुक्रवार को करीब दो हजार बोरी डॉलर चना किसान कम व्यापारी बेचने आ गए।
डॉलर चना अधिक बो रहे किसान: डॉलर चना बोने वालों की कतार लग गई है। डॉलर चना भले ही सस्ता बिक रहा है, लेकिन किसान अगले साल अच्दे भाव मिलने की उम्मीद में डॉलर चना ही खेतों में डाल रहे हैं। किसानों को तो आगे भाव महंगे नजर आने लगे हैं।