उज्जैन Nov 19, 2018
डंकी डॉलर चने का बेसन अच्छा बन रहा है। बटला 5000 रुपए, लाल चना 4500 और डंकी डॉलर चना 3000 से 3800 रुपए क्विंटल बिकने से बेसन वालों की ऐसे चने में एकतरफा खरीदी चल रही है। एक व्यापारी डॉलर डंकी का इंदौर व्यापार शुरू कर 200 से 300 रुपए बोरी का लाभ कमाने में लगा है। बड़ी पार्टी का डॉलर चना 2800 से 3000 रुपए का लेकर इसमें मटेरियल मिलाकर 300 बोरी में अच्छा लाभ भी कमा लिया है। मंडी में टॉप डॉलर चना 5161 रुपए बिका। इंदौर, देवास, उज्जैन और भोपाल सभी ओर डॉलर चने का बेसन चलन में आ गया है। डॉलर के स्थिर ऊंचे भाव 5000 रुपए के आ गए हैं।