उज्जैन | Nov 26, 2018
जिले को हर सप्ताह 5 हजार टन यूरिया दिया जाएगा। मप्र राज्य विपणन संघ मर्यादित की एमडी स्वाति मीणा नायक ने यह बात बैठक के दौरान कही। इसमें कलेक्टर मनीष सिंह ने उन्हें जिले की यूरिया की मांग से अवगत कराया। इसके बाद उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिले को रबी सीजन में हर सप्ताह 5 हजार टन यूरिया प्रदाय किया जाएगा। जिले में रैक के जरिए अन्य जिलों की रैक पाइंट से यूरिया की निरंतर उपलब्धता रखने का दावा भी किया जा रहा है।
आज से मतदान समाप्ति तक नहीं बिकेेगी शराब
उज्जैन | सोमवार शाम 5 बजे से 28 नवंबर को मतदान समाप्ति तक संपूर्ण जिले में कलेक्टर मनीष सिंह ने शुष्क दिवस घोषित किया है। इसके तहत जिले में मदिरा का क्रय-विक्रय पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।