उज्जैन | Dec 01, 2018
नागदा कृषि उपज मंडी में गांव दुमाहेड़ा के किसान जगदीश ने एक बोरी नया उड़द 4265 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से मंडी नीलामी में बेची। दलहन व्यापारियों के पास पिछले साल का उड़द होने से इस साल भी इसमें लाभ के अवसर तलाशे जा रहे हैं।
नए डॉलर चने का व्यापार 15 जनवरी से : पिछले साल 30 दिसंबर को नए डॉलर का पहला व्यापार 10 हजार रुपए क्विंटल के भाव पर रायपुर का हो गया था। इस बार 15 जनवरी 2019 तक डॉलर का व्यापार खासा चलन में आने की संभावना है। डॉलर चने के व्यापारी हजारीलाल मालवीय ने बताया पुराने चने के व्यापार में वृद्धि नहीं हो रही है। नए की आवक दिसंबर के पहले दूसरे हफ्ते में होने लगेगी।