उज्जैन| Nov 15, 2018
सोयाबीन का व्यापार कमजोर हो गया। किसानों को वर्तमान भाव पसंद नहीं आ रहे हैं, फिर भी मंडी नीलामी में 50 रुपए भाव कम चल रहे हैं। सोयाबीन की व्यापारिक रिपोर्ट असमंजस वाली होने से स्टॉक वाले अपना धन इसमें लगाने से पीछे हटने लगे हैं। प्लांटों का ऊंचे भाव पर इंट्रेस्ट कम होने से बिल्टी व्यापार कहीं लाभ तो कहीं नुकसान का सौदा साबित हो रहा है। मंडी में 3523 रुपए बिका सोयाबीन की तेजी-मंदी पल-पल में होने से किसान को आज भी अपनी उपज के सही दाम पता नहीं चलते हैं। उज्जैन मंडी में इन दिनों लगभग 20 हजार बोरी रोज की आवक बनी हुई है। मंडी के बाहरी क्षेत्र में सोयाबीन की खेरची आवक अच्छी चल रही है। किसान की खेरची आवक अच्छी चल रही है।