उज्जैन | Oct 25, 2018
कृषि उपज मंडियों में इस समय सोयाबीन की बंपर आवक का दौर चल रहा है। इन दिनों के मिल रहे भावों से किसान खुश नहीं हैं। 500 रुपए का भावांतर होने के बाद भी किसान इससे कम ही खुश नजर आ रहे हैं। खेरची फड़ पर जैसी आवक होना चाहिए नहीं हाे रही है। बुधवार को मंडी बंद रही, लेकिन मंडी की आदर्श पट्टी क्षेत्र में खेरची सोयाबीन बिकने आया। 2850-2950-3025 रुपए तक के भाव किसानों को मिले। मंडी के बाहरी क्षेत्र आगर रोड तरफ 200-300 बोरी सोयाबीन आने की खबर रही। करोड़ों रुपए की उपज इस मंडी में बिकेगी। मंडी के 2-3 बड़े व्यापारियों ने एक्सपोर्ट और बीज में पार्टियों तलाश कर आढ़त पर एकतरफा खरीदी करने लगे हैं। फायनेंस वाले तो इस साल संकट में नजर आने लगे हैं। स्टॉक वालों के लिए वर्तमान के भाव लाभ वाले लग रहे हैं, लेकिन आगे तेजी की उम्मीद कम ही बताई जा रही है।
दीवाली पूर्व सोना-चांदी में उछाल: दीवाली के मौके पर सोना-चांदी के भाव में बड़ा उछाल आ गया। 2-4 दिन में सराफा बाजार दीवाली की ग्राहकी से चमकने लगेगा। सोना-चांदी दलाल कैलाशचंद्र कौशिक ने बताया ग्राहकी के समय सोना-चांदी के भाव 500 रुपए से अधिक बढ़ गए हैं। निवेश वाले भी सोना खरीदना चाह रहे हैं, लेकिन बढ़ते भाव ने इन्हें रोकना शुरू कर दिया है। दीवाली पर्व पर शगुन बतौर सोना-चांदी खरीदने की परंपरा है।