उज्जैन | Nov 21, 2018
मंगलवार को मंडी मेंे सोयाबीन 50 रुपए महंगा बिका। आगामी दिनों में मंडियों के अवकाश आने से प्लांटों से किए गए सौदे पूरे करने के लिए दो दिन से मंडी नीलामी 50 से 75 रुपए क्विंटल ऊंचे भाव का चलने लगी है। 3401 रुपए तक बिकने वाले सोयाबीन के आगे तेजी के आसार नहीं हैं। सोयाबीन के जानकार व्यापारी इस साल भी 3000 से 3100 रुपए के भाव मानकर ही स्टॉक व्यापार में धन नहीं लगा रहे हैं। भावांतर मिलने के बाद भी किसान अपना सोयाबीन कम ही बेचने आ रहे हैं। इन्हें आगे 4000 रुपए क्विंटल भाव की संभावना है। व्यापारी वर्ग रुटिन व्यापार में धन लगाकर 25 से 30 रुपए बोरी का फायदा ले रहे हैं। सोयाबीन व्यापार पिटने का बड़ा कारण प्लांट से कम मार्जिन मिलना माना जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोयाबीन के भाव पर फोकस नहीं होने से अब पक्के में कोई भी तेजी अथवा मंदी नहीं बता पा रहे हैं।