उज्जैन | Nov 02, 2018
सोयाबीन का वायदा डिब्बा 20-25 रुपए प्लस मंडी नीलामी में भाव कमजोर रहे। धन की कमी इस व्यापार को शुरुआती दिनों में परेशानी में डालने लगी है। मोटर बिल्टी व्यापार में 100 रुपए की रिस्क है, लेकिन फायदा 25 रुपए बोरी से ज्यादा नहीं मिलता। मंडी नीलामी में बीज वाला सोयाबीन 3421 रुपए के भाव बिका। प्लांट वाला 3150 रुपए तक बिका। एक्सपोर्ट व्यापारी लाभ में 75 से 100 रुपए ले जा रहे हैं। 500 रुपए का भावांतर होने से किसानों को समय पर कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए मंडी ने प्रबंध किए हैं। औपचारिकताओं को एकत्र करने में समय लग जाता है। कतारबद्ध किसान सब्र छोड़ आक्रोशित भी हो जाते हैं।